छत्तीसगढ़

बेरला मंडल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाया

छत्तीसगढ़ :- बेरला मंडल के द्वारा प.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाया इस अवसर पर बेरला मंडल के द्वारा अनेको गांव में मोर्चा व प्रकोष्ठ वरिष्ठ युवा नेता कार्यकर्ताओ के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल ने मुखर्जी की जीवन उनके द्वारा किया गया अनेको राष्ट्रहित में किया गया काम को जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओ से कहते है कि भारतीय जनता पार्टी को समझना है तो मुखर्जी ,दीनदयाल उपाध्याय,अटल बिहारी वाजपेयी जी को पढ़ना उनके बताए हुए रास्ते मे चलना होगा ,अभी वर्तमान हालात में चर्चा करते हुए कहा कि हम सत्ता में नही है हमारा प्रदेश में बहुत कम विधायक है ठीक इसी प्रकार जब मुखर्जी जब जन संघ की स्थापना किया उस समय एक वट वृक्ष था आज उन्ही के द्वारा खड़ा किया गया वट वृक्ष विकराल रूप धारण कर चुका है विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी व देश मे ही नही विदेशों में भी भाजपा पार्टी व मोदी जी की चर्चा है अंत मे कहते है हमे निराश नही होना है हमे एक साथ मिलकर काम करना है केवल जन्म जयंती पुण्यतिथि मना लिए बस यही नही है ये महापुरुष की जीवनी को पढ़कर अपने जीवन मे उतार के देखे हार व निराशा से कैसे निकल जायेगा कठिनाई आती है उससें कैसे पार होना है संघटन को एक जुट कैसे रखना है सब आपको उत्तर मिल जाएगा।

इस अवसर पर

जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,महामंत्री – गौकरण साहू,नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,पार्षद -लता वर्मा,शिवझड़ी सिन्हा, दाऊ लाल कुर्रे,प्रतिनिधि जित्तू जैन,पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष आजु साहू,किसान मोर्चा अध्यक्ष सरजू साहू,महामंत्री लेखराम निषाद,उपाध्यक्ष ताराचंद साहू,नोहर सिंह,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष प्रह्लाद वर्मा,महामंत्री कन्हिया सेन,राघव सिन्हा, आनंद यादव,होमलाल साहू,

युवा मोर्चा-जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी,मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,जिला मंत्री लालू साहू,राजू जायसवाल,लेखराम साहू,पुरुषोत्तम यादव,प्रमोद साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button