छत्तीसगढ़

ग्राम पिरदा में भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा एवम् आदर्श हम सब के मार्गदर्शन डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जयंती वृक्षारोपण करके मनाया गया

छत्तीसगढ़ :- ग्राम पिरदा में भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा एवम् आदर्श हम सब के मार्गदर्शन डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जयंती वृक्षारोपण करके मनाया गया इस अवसर पर भिंभौरी मण्डल महामंत्री पोषण वर्मा, तिलोचन वर्मा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ताकेस्वर सोनी उपस्थित थे,  भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने “डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके जयंती पर शत – शत नमन करते हुए कहा कि उनके आदर्श देशभर में लाखों करोड़ों लोगों को प्रेरित करता हैं डॉ. मुखर्जी जी अपने जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया, उन्होंने खुद को एक असाधारण विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया “एक देश एक विधान का सपना देखने वाले मुखर्जी जी ने धारा 370 का पुरजोर विरोध किया था । आज जो नया भारत दिख रहा है उसका सपना मुखर्जी जी ने ही देखा था  और श्यामा प्रसाद मुखर्जी(1901-1953) एक राजनीतिज्ञ बैरिस्टर और शिक्षाविद थे उन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल मैं उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में काम किया और नेहरू जी के गलत नीति और कार्यों का पूर्ण विरोध करते हुवे अपना त्याग पत्र दे दिया । आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के पावन अवसर पर वन होम वन ट्री योजना का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य भोला शंकर वर्मा, जिला प्रचार प्रसार राजेश पाल, जिला कार्य समिति सदस्य अमित परगनिया, भारतीय जनता पार्टी के कार्य करता रवि आडिल, बलदेव परगनिया, चंद्रहास वर्मा, अश्वनी वर्मा, ओमप्रकाश यदु, कलम साहू, चमन पाटिल, ध्यानेद साहू और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button