Uncategorized

कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी का महंगाई के खिलाफ जंगी प्रदर्शन

रवि तम्बोली/कान्हा तिवारी

कोटा – -प्रदेश कांग्रेस कमे टी के आव्हान पर पेट्रोल/डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल,दाल अन्य घरेलू सामान सहित अन्य वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के ख़िलाफ़ आज चरण बद्ध विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसके पहले चरण में प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में महँगाई के विरोध में विरोध किया गया, इसी तारमतय में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा द्वारा लगातार बढ़ती महँगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । यह प्रदर्शन अनोखा था क्योंकि इस प्रदर्शन में पेट्रोल पम्प में जाकर थाली बजाकर कर एवं लोगो से हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्ज किया गया । यह विरोध 3 चरणों मे सम्पन्न होना है जो कि ब्लॉक स्तरीय हस्ताक्षर अभियान 06 को, जिलास्तरीय सायकल यात्रा 14 को एवं प्रदेश स्तरीय पैदल यात्रा 17 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सम्पन्न होना है ।
उपरोक्त आंदोलन के माध्यम से पार्टी संगठन द्वारा जनआंदोलन निर्माण करने का प्रयास करना है, जो केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ईंधन और गैस पर अत्यधिक उत्पाद शुल्क वापस लेने और महामारी तथा आर्थिक और अभूतपूर्व बेरोजगारी के समय में पहले से ही, पीड़ित उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के दबाव बनायेगी ।
उपरोक्त आंदोलन हस्ताक्षर अभियान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा अरुण त्रिवेदी पूर्व नगर पंचायत लक्ष्क्षु महाराज अध्यक्ष सहकारी संस्था सुरेश सिंह चौहान श्रीमती माया मिश्रा देवेन्द्र कश्यप देवेन्द्र कौशिक अरुण त्रिवेदी सुभाष अग्रवाल बबलू अहिरवार प्रदीप परमार सुशील रावत जब्बार खान मनोज मरावी सोनु मानिकपुरी अहमद कुरैशी प्रदीप गुप्ता मनमोहन मानिकपुरी प्रशान्त अग्रहरि सत्यम सोनी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button