छत्तीसगढ़
मेकाहारा अस्पताल के सामने एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या A young man was axed and killed in front of Mekahara Hospital
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के सामने एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना की सूचना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।जानकारी के मुताबिक घटना अब से कुछ देर पहले की है। मृतक का नाम जीवन लाल 55 वर्ष था, जो खाना बनाने का काम करता था। बताया जा रहा हैं कि किसी बात को लेकर मृतक का आरोपियों से विवाद हुआ था, जिसके बाद कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी गयी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश मौदहापारा पुलिस कर रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।