7 जुलाई क्या कहते हैं आपके सितारे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/ajit-shastri-guruji-bhatagaon-raipur-chhattisgarh-astrologers-msasksyck8-250-1.jpg)
मेष (Aries) : आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, धन की आवक बनी रहेगी, वहीं खर्च भी बढ़ सकते हैं. क्या न करें- आज किसी को उधार न दें. उसके वापस आने की संभावना कम रहेगी.
वृष (Taurus) : जीवनसाथी से संबंध थोड़े बेहतर होंगे. विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छे लाभ का योग है. क्या न करें- आज कहीं पैसा फंसने का भी योग बन रहा है, अत: जोखिम भरा कार्य न करें.
मिथुन (Gemini) :आज समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. क्या न करें- किसी विवाद में न पड़ें. घर में भी सोच-समझकर बोलें और प्रयास करें कि अनावश्यक विवाद न हो.
कर्क (Cancer) : आज का दिन प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है. मनोरंजन के लिए समय जरूर निकालें. क्या न करें- क्रोध की वजह से बहस करने से बचें, अन्यथा संबंध कमजोर होने का डर रहेगा
सिंह (Leo) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. क्या न करें- आज मन-मस्तिष्क को अनियंत्रित न होने दें. अन्यथा बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं.
कन्या (Virgo) : आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. क्या न करें- आज आपकी वाणी थोड़ी कठोर हो सकती है, उसे नियंत्रित रखें.
तुला (Libra) : आज गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे. मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थिति को पाएंगे. क्या न करें- आज विषम परिस्थितियों में भी साहस न खोएं.
वृश्चिक (Scorpio) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. आज वरिष्ठों से संबंध मधुर होंगे. क्या न करें- सहकर्मियों से मनमुटाव व टकराहट न होने दें.
धनु (Sagittarius) :आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को बेहतर लाभ का योग है. पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आज अपने मित्रों पर आंखें बंद कर भरोसा न करें.
मकर (Capricorn) : नई जिम्मेदारी का भार आपके कंधों पर डाला जाएगा. स्थान परिवर्तन संभव है. क्या न करें- नियमित जीवनचर्या एवं संयमित खानपान का आज विशेष रूप से ध्यान रखें.
कुंभ (Aquarius) : आज अपने कामकाज को बढ़ाने में सफल होंगे. कार्य से संबंधित यात्राओं का लाभ मिलेगा. क्या न करें- आज किसी वाद-विवाद के कारण खर्च की अधिकता रहेगी.
मीन (Pisces) : आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. खर्च की अधिकता रहेगी. क्या न करें- आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, अत: आज किसी पर भी भरोसा न करें.