वन होम,वन ट्री महा अभियान के तहत नेहरू नगर मिडिल स्कूल में लगाए गए पौधे
भिलाई/ आज नेहरू नगर कोसा नगर मिडिल स्कूल समन्वय समिति अध्यक्ष नितिश कश्यप एवं हाई स्कूल द्वारा वन होम,वन ट्री महा अभियान आज 6 जुलाई को नेहरू नगर के शासकीय स्कूल में वृक्षारोपण किया गया, आज स्कूल में कई जगह पौधे लगाए गए इस सोच के साथ कि आइए जीवन में हरियाली लाए एक पौधा जरूर लगाएं, जैसा कि हम सब जानते हैं पिछले डेढ़ सालों में कोरोना का कहर लगातार पूरे भारतवर्ष एवं हमारे छत्तीसगढ़ में भी बहुत ज्यादा रहा है, और इसका मूल कारण था, ऑक्सीजन की कमी का होना, हजारों लोगों की जाने चली गई, आज हम यही अच्छी सोच के साथ की हर एक व्यक्ति अपने घर के सामने एक पौधा जरूर लगाएं, जिससे हमें शुद्ध हवा मिल सके हम सभी जानते हैं कि आज देश के विकास के लिए शहरों के विकास के लिए हजारों पेड़ जंगल काटे जा रहे हैं, जिससे हमें शुद्ध हवा मिला करती थी, और आज इसी भयंकर महामारी में ऑक्सीजन की कमी होना यह दर्शाता है कि कि अब हमें जागना है, और एक पौधा अपने घर के सामने जरूर लगाना है जिससे हमें ऑक्सीजन की कमी ना हो और हमें शुद्ध हवा मिल सके आज इसी संकल्प के साथ मिडिल स्कूल में कई पौधे लगाए गए और आगामी समय में भी लगातार जगहों को देखते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा ।