Korba Raipur Hasdeo Express: अब सात जुलाई से चलेगी रायपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन Korba Raipur Hasdeo Express: Now Raipur-Korba special train will run from July 7
रायपुर-कोरबा के बीच हसदेव एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार को पटरी पर नहीं आ सकी। अब यह ट्रेन सात जुलाई से पटरी पर आएगी। इसकी सुविधा यात्रियों को सप्ताह में चार दिन मिलेगी। यह ट्रेन रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को और कोरबा से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार शनिवार व रविवार को छूटेगी। पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार यह सुविधा सोमवार से यात्रियों को मिलनी थी। पर किसी कारणवश परिचालन शुरू नहीं हो सका। यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी। ट्रेन चार चेयरकार, एक एसी चेयरकार व छह सामान्य समेत 13 कोच के साथ चलेगी।
यह ट्रेन रायपुर से 18:00 बजे छूटकर 18:31 बजे तिल्दा, 18:53 बजे भाटापारा, 19:50 बजे बिलासपुर, 20:22 बजे अकलतरा, 20:42 बजे जांजगीर-नैला, 20:56 बजे चांपा और 21:45 बजे कोरबा पहुंचेगी। वापसी में 05:35 बजे कोरबा से रवाना होगी और 07:15 बजे चांपा, 20:44 बजे जांजगीर-नैला व 08:20 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रायपुर पहुंचने का समय 10:35 बजे निर्धारित किया गया है। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा।
10 को टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर स्टेशन तक ही चलेगी
संबलपुर- टिटलागढ़ सेक्शन के देवबहल व बरगढ़ रोड स्टेशनों के मध्य ब्रिज निर्माण कार्य के लिए 10 जुलाई को ब्लाक लिया गया है। इसके चलते बिलासपुर से चलने वाली 08264 बिलासपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन संबलपुर स्टेशन में समाप्त हो जाएगी। इसी दिन ट्रेन संबलपुर से 08263 नंबर के साथ बिलासपुर के लिए छूटेगी। ट्रेन संबलपुर से टिटलागढ़ स्टेशन के बीच रद रहेगी।