छत्तीसगढ़

अंतर्विभागीय समन्वय से टीकाकरण कार्य को मिशन मोड में करने अधिकारियों को कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने दिए निर्देश Collector Shri Dharmesh Sahu gave instructions to the officers to do the vaccination work in mission mode with interdepartmental coordination

अंतर्विभागीय समन्वय से टीकाकरण कार्य को मिशन मोड में करने अधिकारियों को कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने दिए निर्देश
टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को प्रेरित करने कलेक्टर ने
जनप्रनिधियों से सहयोग करने की अपील
 
नारायणपुर 05 जुलाई 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले में कोविड 19 महामारी से आने वाले समय में बचाव के लिए जिलेवासियों को कोरोना टीका लगाने के लिए अपील की है। उन्होंने आज 5 जुलाई से एक सप्ताह के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को ग्राम स्तर पर जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच और शहरी क्षेत्र के पार्षद इत्यादि जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र एवं वार्डों में टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को प्रेरित कर छूटे हुए हितग्राहियों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड पर टीकाकरण संबंधी अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, पटवारी, सचिव, कोटवार की ड्यूटी लगाकर शत-प्रतिशत पात्र लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी होगी कि वे मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर प्रतिदिन नागरिकों का टीकाकरण कराने प्रेरित करेंगे। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व होगा कि वे ग्राम स्तर पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर छूटे हुए हितग्राहियों की सूची तैयार करने में सहयोग करेंगे। कलेक्टर ने जिले में 18 साल से अधिक आयु के पात्र लोगों को समय सीमा में सूचना मिल सके, इसके लिए दीवार लेखन, बैनर सहित कोटवार के जरिए गांव में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि ग्राम स्तर पर कोविड टीकाकरण के लिए जिला अधिकारियो को ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से लाभान्वित एवं छूटे हुए हितग्राही की ग्रामवार जानकारी संकलित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के जरिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजेंगे। कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए प्रेरित करते समय यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि हितग्राहियों को समझाईश दें कि वे जब भी टीकाकरण के लिए केन्द्र में पहुंचे तब साथ में आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर आएं।

Related Articles

Back to top button