खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीए भिलाई शाखा में रोपे विधायक वोरा और महापौर बाकलीवाल ने पौधे, MLA Vora and Mayor Bakliwal planted saplings in CA Bhilai branch

भिलाई। सीए भिलाई शाखा में 73वां सीए दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाखा के सदस्यों ने सर्वप्रथम सीए चौक दुर्ग पहुंचकर वहां ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सीए भवन में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सीए सदस्यों द्वारा दुर्ग ठगड़ा बांध में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान दुर्ग विधायक अरूण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल भी उपस्थित थे। शाखा में सदस्यों के रिश्तेदारों एवं मित्रों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 44 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।  इस अवसर पर भिलाई शाखा के अध्यक्ष सीए प्रफुल्ल कोठारी, सचिव सी, अमित राय, कार्यक्रम निदेशक अरविंद सुराना आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button