खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सासंद विजय बघेल ने अपने गृह ग्राम उरला, रेलवे हास्पिटलमें किया वृक्षारोपण, MP Vijay Baghel planted trees in his home village, Urla, Railway Hospital

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र मे सांसद विजय बघेल की अगुवाई में जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के पितृ पुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से दुर्ग संसदीय क्षेत्र में भाजपा के 42 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हरीतिमा संवर्धन के ध्येय से 42 हजार पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई है, इसी तारतम्य में रविवार को  भिलाई चौहान ड्रीम होम सोसायटी नेहरू नगर, बोराई इंडस्ट्री एरिया, रेलवे हास्पिटल चरौदा, बी एय वाय उरला में विजय बघेल ने वृक्षारोपण किया इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मे  सक्रिय सहभागिता देने के लिए प्रतिष्ठित वर्कशॉप मे पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधरोपण के लिये प्रेरित किया।
सांसद बघेल ने इस दौरान वृक्षारोपण स्थल में पहुंच कर सभी  जनमानस को पर्यावरण को सवारने हरियाली के महत्व को रेखांकित करते हुए पौधारोपण की इस मुहिम से जुड़कर क्षेत्र में हरियाली बिखेरने की अपील की।
इस अभियान को गति देने क्षेत्र में पृथक सें पौधे रोपने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर निगम भिलाई चरोदा श्रीमती चंद्रकांता मांडले महापौर, शशिकांत बघेल, भागचंद जैन, रोहित साहू , चंद्र प्रकाश पांडे, किशोर साहू, अपर्णा दास गुप्ता. खिलावन वर्मा, चिंता राम साहू , जगत राम साहू , सुमित शर्मा, लेख राम साहू , भीम यादव दीपक वर्मा, संतोष वर्मा एवं अन्य सभी सम्मानित अतिथि गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे के पावन आतिथ्य मे संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button