जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने किया स्वास्थ्य कार्ड का विमोचन, District Congress President Nirmal Kosare released the health card

भिलाई। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सलम योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए चरोदा के चिल्ड्रन पार्क से स्वास्थ्य कार्ड का विमोचन किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सलम योजना के तहत सभी वार्डों में मोबाइल बस आती है जिसमें 41 प्रकार के रोगों का नि: शुल्क इलाज किया जाता है। जहां डॉक्टरों के द्वारा सादे पर्ची में इलाज का विवरण एवं दवाई का नाम लिखा जाता है। जिससे अगली बार इलाज कराने में लोगों को पर्ची गुम जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए स्वास्थ्य कार्ड बनाकर लोगों को बांटा जा रहा है जिससे उनके इलाज कार्ड में लिखा जा सके जिसकी शुरुआत चरोदा के पार्षद मोहन साहू द्वारा अपने वार्ड से किया जा रहा है जिससे लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इन स्वास्थ्य कार्ड में उन बिमारियों का नाम लिखा गया है जिसका इलाज मोबाइल बस में किया जाता है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, पार्षद मोहन साहू, ब्लॉक महामंत्री पप्पू चंद्राकर, पार्षद धर्मेन्द्र कोसरे, एल्डरमैन राजेश बघेल, अशफाक अहमद, युवराज कश्यप, सेवक वर्मा, बबुआ राव, मजहर खान सहित वार्डवासी उपस्थित रहें।