खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

एसएई 1008 वायर रॉड कॉइल्स का नेपाल को निर्यात, Export of SAE 1008 Wire Rod Coils to Nepal

भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल ने एसएई-1008 के 2700 टन वायर रॉड कॉइल्स का नेपाल निर्यात किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक बीएसपी ने कुल 5400 टन वायर रॉड का निर्यात नेपाल को कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल में परंपरागत रूप से एसएमएस 1-बीबीएम रूट से प्लेन वायर रॉड और टीएमटी कॉइल की रोलिंग की जाती रही है। एसएमएस 1-बीबीएम रूट के बंद होने के बाद, वायर रॉड मिल ने एसएमएस-3 रूट से प्राप्त कास्ट बिलेट्स से गुणवत्ता वाले एसएई-1008 के प्लेन वायर रॉड्स की दूसरी बार सफलतापूर्वक रोलिंग की है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल ने गत 30 जून, 2021 को एसएई-1008 के कुल 43 वैगनों की रेक में इस ग्रेड के 2700 टन वायर रॉड को रोल करके नेपाल भेजा गया। कॉइल्स की एक और अनूठी विशेषता यह है कि प्रत्येक कॉइल को क्यूआर कोड के साथ लेबल किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी होती है जैसे हीट नंबर, क्वाइल संख्या, रोलिंग की गुणवत्ता, अनुभाग, तिथि और शिफ्ट। ये सभी जानकारी प्रत्येक कॉइल के लिए अलग-अलग होती हैं। इस लेबलिंग के साथ कॉइल के उचित लेबलिंग और मार्किंग की गयी है। ऐसा करते हुए सेल के मार्केटिंग विभाग सीएमओ की आवश्यकताओं को पूरा किया गया। एसएई-1008 वायर रॉड्स का उपयोग वायर ड्रॉइंग यूनिट्स द्वारा जीआई वायर बनाने के लिए किया जाएगा जिसके माध्यम से पहाड़ो पर होने वाले भू-स्खलन को रोकने हेतु गेबीयन बॉक्स का निर्माण किया जाएगा। आधी सामग्री को आगे के उपयोग के लिए गैल्वेनाइज्ड किया जाएगा। इससे पूर्व 9 जून, 2021 को पहली बार 2700 टन वायर रॉड नेपाल निर्यात किया गया था जिसे संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

Related Articles

Back to top button