खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एटीएम से लाखों रूपये पार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपी पकड़ाये, Two accused of interstate gang who crossed lakhs of rupees from ATM caught

भिलाई। दुर्ग और भट्ठी पुलिस ने एसबीआई के एटीएम से फर्जी तरीके से रकम निकालने वाले राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस  ने इनके पास से 118000 रूपये बरामद किये है। एसबीआई सेक्टर 4 की प्रभारी प्रबंधक श्रीमती रविन्द्र कुलकर्णी ने भट्ठी थाने में शिकायत की थी कि आईडीबीआई की खाता क्रमांक 1561104000088797 के कार्ड नंबर 652262……4942 के धारक द्वारा गत 18 जून को 22 बार, 19 जून को 15 बार एक  ही एटीएम का उपयोग कर कुल 370000 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा एडीडब्ल्यू एम मशीन से चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 380 के तहत  इस घटना जो कि दुर्ग के गंजपारा स्टेट बैंक के एटीएम से 145000 चोरी होने की रिपोर्ट भी दुर्ग में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अपनी विवेचना के दौरान खाते का स्टेटमेंट खातेधारक का नाम व पता एवं अन्य तकनीकि जानकारी इक_ा करके हरियाणा व राजस्थान राज्य के आरोपी का होना पाया गया। टीम बनाकर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, हरियाणा व एमपी  पुलिस भेजी गई। एक आरोपी सपात खान 34 साल को सिवनी मध्यप्रदेश से व दूसरे आरोपी आमिर खान 25 साल को राजस्थान के थाना सिकरी भरतपुर से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 118000 रूपये पुलिस ने बरामद कर इन दोनो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश की है।

Related Articles

Back to top button