Uncategorized

आॅल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभा को उभारने के लिए खेल आयोजन जरुरी- कलेक्टर

कोण्डागांव । विगत् दिनांक 15 दिसम्बर को विकासखण्ड बड़ेराजपुर के विश्राामपुरी मुख्यालय में आॅल  इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 का फाइनल मैच हैदरी इलेवन रायपुर व कुमली इलेवन दुर्ग के मध्य खेला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने युवाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को उभारने के लिए इस प्रकार के खेल आयोजन की बड़ी भूमिका है और जिस तरह से क्षेत्र के युवाओं ने इस आयोजन को भव्य एवं वृहद स्तर का रुप दिया, यह काबिले तारीफ है। आगामी वर्षो में इसे खेल प्रतियोगिता को और भी व्यापक बनाया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के शहरों के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन भी यादगार रहेगा। स्थानीय जनता द्वारा भी यहां प्रत्येक मैच का आनंद लिया गया, यह उत्साह वास्तव में देखने लायक है।

उल्लेखनीय है कि विश्रामपुरी क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा प्रतिवर्ष टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के कुल 63 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें मुंबई, जबलपुर, नागपुर, गोंदिया, उड़ीसा, भिलाई-दुर्ग, बिलासपुर जैसे बड़े-बड़े शहरों की टीमों ने अपनी टीमे उतारी। कार्यक्रम को भव्य रुप देने के लिए मांदरी नृत्य, महिला कमेन्ट्रेटर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिजीटल लाईट, चियर गल्र्स, नेशनल एनथम, डीजे, ड्रोन कैमरे, आतिशबाजी को भी शामिल गया था, जिसका स्थानीय लोगो ने, बेहद लुत्फ उठाया। 24 नवम्बर 2018 से प्रारंभ हुए इस मैच के समापन पर कुमली इलेवन दुर्ग ने हैदरी इलेवन रायपुर 58 रनो से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम के एक अन्य खिलाड़ी मोहन द्वारा सर्वाधिक 56 रन बनाये गए। टीम ने 15 ओवर में 157 रन बनाये जबकि इसके मुकाबले में हैदरी इलेवन रायपुर की टीम मात्र 99 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। ज्ञात हो कि संपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न टीमो द्वारा 72 मैच खेले गए और कुल रनो की संख्या 9905 रही, प्रतियोगिता में 661 विकेट, 536 छक्के और 765 चैके लगाये गए। 

जिला कलेक्टर की मौजूदगी से उत्साहित संस्था के सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष कई मांगे भी रखी, जिस पर कलेक्टर ने पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच निर्मला सोरी, तहसीलदार राकेश साहू सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। 

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button