*विद्यालय में 100 पेड़ लगाकर उन्हें सहेजना ,आखिरकार एक शिक्षक का सपना हुआ साकार*
*बेमेतरा/बेरला:-* सामान्यत: वृक्षारोपण कोई भी कर देता है किन्तु उसे एक सफल वृक्ष बनाना सभी से सम्भव नही होता है किन्तु शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोंडगिरी के शिक्षक श्री शिव नारायण वर्मा ने दस वर्ष पूर्व जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंड़गिरी ज्वाइन किया था उस समय ही उन्होंने प्रण लिया था, कि पेड़ लगाकर स्कूल परिसर को हरा भरा करना है ताकि आस-पास के वातावरण को शुद्ध रख सके। ऐसे दृढ़ संकल्प लेकर चले थे जो क़ी आज उनके द्वारा निशुल्क सेवा क़ी भावना,कठोर मेहनत और लगन से ही साकार हो सका है। उन्होंने बच्चों क़ी मदद से लगभग 100 पेड़ लगाकर उसे दस वर्षों से सहेज कर आज बड़ा कर दिखाया है। जिसमें से आज कुछ पेड़ों पर फल भी लग चुके हैं ऐसे दृढ़- संकल्पवान शिक्षक के कार्य पर सबको गर्व है ,जिसने इस कार्य से सम्पूर्ण मानव जाती को प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराया।वृक्षारोपण के इस सरहनीय कार्य पर जनपद पंचायत बेरला के अध्यक्ष श्रीमती हीरादेवी वर्मा ने शिक्षक श्री शिवनारायण वर्मा जी का आभार प्रकट किया और उन्हें अपना कार्य जारी रखने के साथ ही! अध्यक्ष महोदया ने यह भी कहा क़ी, आज व्यस्तता के दौर में इस सराहनीय कार्य हेतु शिक्षक श्री शिवनारायण वर्मा जी को जल्द ही विशेष सम्मान दिया जाएगा। ताकि अन्य प्रकृति प्रेमियों का भी उत्साह बढ़ाकर एक नविन बगीचे का निर्माण किया जा सके।