*सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त होकर गृहनगर देवकर पहुंचे वीर सपूत अशोक कुंजाम, आगमन पर नगरवासियों ने की भव्य स्वागत*

*देवकर:-* नगर देवकर के वार्ड क्रमांक सात के रहवासी वीर सपूत व सीआईएसएफ के सब इंपेक्टर अशोक कुंजाम का विगत कल रविवार सेवानिवृत्त होकर अपने घर पहुंचे। जिसमे नगर आगमन पर नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा डीजे की धुन पर सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर अशोक कुंजाम को उनके खाकी वर्दी के ड्रेस के साथ फूलों की माला में स्थानीय बस स्टैंड से कण्डरा पारा स्थित उनके घर तक बड़े सम्मानपूर्वक रूप से भव्य स्वागत के साथ शानदार नगर भ्रमणयात्रा निकाली गयी। जिसमे नगर के हर वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। गौरतलब हो कि नगर के जय बूढ़ादेव वार्ड सात के रहवासी अशोक कुंजाम नगर देवकर के अबतक एकमात्र सीआईएसएफ सेवाकर्मी है। जो अपनी कड़ी मेहनत, लगन व देश के प्रति समर्पण के कारण सब इंपेक्टर के पद पर पहुंचकर सेवानिवृत्त हुए है। जिसके कारण वर्तमान दौर में वे समाज के साथ नगर के लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणास्रोत है। उनके नगर आगमन पर उनके परिवार के साथ कण्डरा समाज एवं नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों ने मिलकर देश सेवा के लिए बधाई देते जिंदगी के अगले पड़ाव में उनके सकुशल एवं समृद्धि की कामना की है। इस सम्बंध में ब्लॉक कोषाध्यक्ष नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि -विनोद कुंजाम ने बताया कि यह क्षण हमारे समाज सहित नगर के लिए गौरवपूर्ण बात है कि हमारे बीच का व्यक्ति देशसेवा में अपनी पूरी योगदान देकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर वापस अपने घर लौट आये है। ऐसे वीर सपूत को हमारी ओर से बहुत बहुत बधाई एवं सलामी। जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाकर हम लोगों के बीच सकुशल लौट आये।वही इस सम्बंध में अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी लाल साहू ने कहा कि नगर देवकर में लम्बे अरसे से पुलिस बल एवं सेना बल के प्रति दिलचस्पी ज्यादा नही है। ऐसे स्थिति एवं परिस्थितियों के बीच नगर का जवान देश की सरहदों में अपनी सेवा देकर नगर का नाम रौशन कर मान बढ़ाया है। ऐसे देशप्रेमी वीर सपूत अशोक कुंजाम को हम नगरवासियों की ओर से सुनहरे भविष्य एवं जीवन समृद्धि की शुभकामनाएं।उनका योगदान आज के युवाओं का रोल मॉडल है।