जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री के समर्थको ने तोडा कोविड प्रोटोकाल ,कोरोना काल मे माला पहनाने की मची होड….
जांजगीर –भूपेश सरकार के कद्दावर राजस्व मंत्री व जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री के जिले मे आगमन से जहां उत्साहित कार्यकर्ताओ मे मंत्री के स्वागत करने की होड मची रही वही माला पहनाने के लिए कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उडाई गइ जहां एक ओर पूरा प्रशासन व सरकार स्वयं सामने आकर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने की समझाइश दे रहा है वही दूसरी ओर जिले के प्रभारी मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर प्रतिष्ठित मंत्री जी अपना स्वागत कराने कोविड नियमो को ताक मे रखकर कार्य कर रहे है वही इनके समर्थक भी माला पहनाने के होड मे जमकर कोरोना नियमो को तोड रहे है बहरहाल एक ओर प्रशासन विवाह व दशगात्र जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे लोगो की सीमीत संख्या के लिए आम जनता को अनुमति लेने को बाध्य करता है वही दूसरी ओर मंत्री जी के स्वागत के लिए बिना अनुमति लिए जमकर भीड एकत्रित किया जाता है
भागवत पूजा पाठ लाँक वही मंत्री के लिए सब अनलाक
पूरे प्रदेश सहित जिले मे भागवत पूजा पाठ व मंदिरो को बंद कराकर कोविड नियमो की दुहाई दी जा रही है वही मंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओ का रेलमरेला लगा हुआ है सूत्रो की माने तो कुछ कामगार लोगो को भी भाडे मे लाने की खबर भी है जिनको बकायदा गाडी मे भरकर समीपस्थ गांवो से ढोया गया था कुल मिलाकर सत्ता पक्ष के साथ प्रशासन भी कोरोना को लेकर जिले मे गंभीर नही दिख रही है
फोटो खिचवाने मास्क उतार रहे थे कार्यकर्ता बिसाहू दास बालोद्यान मे मूर्ति के सामने मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने कार्यकर्ता मास्क उतार कर फेंक रहे थे जिससे कोविड नियमो का खुला उल्लंघन माना जा रहा है