जिला औषधी विक्रेता संघ ने वैक्सीन के लिए लगाया एक दिवसीय कैम्प,वैक्सीन लगवाने कैम्प का किया आयोजन,संजीवनी बूटी है वैक्सीन,

साकेत तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा -जांजगीर स्थित केमिस्ट भवन मे कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए
जिला औषधी विक्रेता संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया की कोविड 19 से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना है वैक्सीन ही संजीवनी बूटी है जिसको लगाने से कोविड 19जैसे संक्रमित बीमारी को दूर किया जा सकता है इसलिए जिला औषधी विक्रेता संघ के द्वारा केमिस्ट भवन मे एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया है
जिसमे 160 कैमिस्ट जनो व आम लोगो ने वैक्सीन लगवाया है कोविड 19 संक्रमण को रोकने मे सभी संगठनो की तरह औषधी विक्रेता संघ भी कोविड से लडाई मे शासन प्रशासन के साथ है, नरेश अग्रवाल जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष, पवन पालीवाल सचिव जिला औषधि विक्रेता संघ, दीपक गोयल कोषाध्यक्ष , साकेत तिवारी कार्यकारिणी सदस्य जिला औषधि विक्रेता संघ उपस्थित रहे,