छत्तीसगढ़रायपुर

करोना कॉल में भी अपना कर्तव्य निभा रहे वीरेंद्र नगर की महिलाएं कमांडो

कवर्धा: सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत वीरेंद्र नगर की महिला कमांडो करोना काल में भी अपना कर्तव्य निभा रही है गांव की महिलाएं अध्यक्ष दुलेश्वरी पटेल . सचिव रीमा पटेल सदस्य प्रमिला पटेल. धनकुमार प्यारी साहू . पांचो पटेल. गजरा साहू . बेदीन पटेल . रोहिणी साहू . रूपा पटेल . विशाहीन पटेल . कमला पटेल . राजकुमारी खरे. उर्मिला पटेल . सावित्री मिर्जा. कुमारी पटेल ने हर रोज हाथ में डंडा और टॉर्च लेकर गांव की भ्रमण करते हैं .करोना काल में भी सोशल डिफेंस का पालन करते हुए लगातार बिना किसी स्वार्थ के गांव की रक्षा के लिए गलियों में निकलते थे

प्रशासन को चाहिए महिला कमांडो पर ध्यान देवें

वीरेंद्र नगर सहित गांव गांव महिला कमांडो बिना पेमेंट के लगातार 3 सालों से अपना कर्तव्य निभा रही है शाम होते ही हाथ में डंडा और टॉर्च लेकर गांव की हर गलियों में घूमती है उन्हीं लोगों की वजह से गांव में सुख शांति बनी हुए हैं उनकी मेहनत और लगन से गांव की मर्यादा चोरी डकैती लूटपाट जुआ शराब पर अंकुश लग रही है लगातार तीन साल होने के बावजूद भी शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है हालांकि वर्तमान में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर 10000 का सहयोग राशि दिया था.फिर भी फ्री में गांव के लिए अपना योगदान दे रही महिलाएं के प्रति प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है कब तक कोई फ्री में काम करेगा हर किसी को राशन.दाल .आटा चीनी की जरूरत है घर चलाने के लिए

कई गांव में बंद हो रहे हैं रात का फेरी

महिला कमांडो लगातार कई सालों से फ्री सेवा देते आ रहे हैं और उम्मीद थी कि प्रशासन की ओर से कुछ मदद मिल पाएगी लेकिन आज तक कुछ हेल्प नहीं मिल सका इसलिए कई गांव की रात की शायरी बंद होने लगी है लेकिन वीरेंद्र नगर की महिला कमांडो मन में ठान ली है चाहे प्रशासन उनकी हेल्प करें या ना करें गांव की सुरक्षा के लिए लगातार वह काम करते रहेंगे गांव को ही अपना परिवार और घर मानकर रात को गांव की गलियों में निकल पड़ती है अपराधों पर अंकुश लगाने .जिसे देख लोगों ने सलामी देना चालू कर रहे हैं यही सच्ची देशभक्त है जो बगैर पेमेंट के काम कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button