खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चेम्बर एवं कैट का कोविड टीकाकरण कार्य अत्यंत सराहनीय-खंडेलवाल

चेम्बर एवं कैट ने व्यपारियों के लिए टीकाकरण बीड़ा उठाया

दुर्ग। छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रिज के प्रदेश अध्यकछ  एवं प्रदेश महामंत्री अजय भसीन तथा कैट के प्रदेश अध्यकछ जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंग के मार्गदर्शन में दुर्ग के व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान बहुत ही जोरों में चल रहा है ! इसी कड़ी में कैट के संरक्षक बृजमोहन खंडेलवाल ने कहा की चेम्बर एवं कैट सदैव व्यपारियों के हितार्थ कार्य करते आ रहा है, लगातार व्यपारियों एवं कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजन अत्यंत सराहनीय कार्य है !
इसी कड़ी में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी , कैट दुर्ग जिला इकाई के अध्यकछ प्रहलाद रुंगटा ने बताया की चेंबर एवं कैट के इस टीकाकरण अभियान का 9वाँ दिन हो चूका है एवं जो की दुर्ग शहर के विभिन्न हिस्सों में जैसे गंजपारा,  कृष्ण भवन, सिन्धी कालोनी, महेश कालोनी के पास गायत्री मंदिर , ख़ुशी पैलेस तितुरडीह , ओसवाल भवन , सहित अन्य जगहों में टीकाकरण अभियान जारी  है ! प्रहलाद रुंगटा ने बताया की लोगों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह का माहौल है लोग स्वमेव ही टीका लगवाने आ रहे है इसी तारतम्य में प्रसिद्ध समाज सेवी रामफल शर्मा एवं अजय शर्मा ने चेम्बर एवं कैट के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की ! रुंगटा ने बताया की वेंनुपालन मैडम द्वारा 6000 वैक्सीन  डोज पूरा गया इस अवसर पर कैट व्यपारियो के संगठन एवं चेम्बर द्वारा इनका सम्मान किया गया ! प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या ने कहा सभी व्यपारी अपने टीकाकरण साथ ही कर्मचारियों तथा परिवार का टीकाकरण अवश्य कराएं ! सभी नियमित रूप से मास्क पहने, आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें,चेम्बर एवं कैट ने दुर्ग जिला प्रशासन को इस विशाल टीकाकरण अभियान में दिए जा रहे सहयोग के लिए बहुत बहुत साधुवाद देते हुए कहा की भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग प्राप्त होता रहेगा ! आज के कार्यक्रम में पवन बडज़ात्या, मोहम्मद अली हिरानी, प्रहलाद रुंगटा, दर्शन लाल ठाकवानी, अमर कोटवानी, रवि केवलतानी, सोनू बजाज,आशीष निमजे, राजेन्द्र शर्मा, सुनील जैन, सुधीर खंडेलवाल,संजय मोहनानी, अरविन्द खंडेलवाल, प्रहलाद कश्यप सहित बड़ी व्यपारी एवं व्यापरिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button