छत्तीसगढ़

ऑडिट में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने, कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर पंचायत सचिव निलंबित Panchayat secretary suspended for not presenting documents in audit, not responding to show cause notice

ऑडिट में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने, कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर पंचायत सचिव निलंबित ,

जांजगीर-चांपा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने अंकेक्षण कार्य में सहयोग नहीं करने, कारण बताओ नोटिस का समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण अकलतरा विकासखंड की ग्राम पंचायत कोटमीसोनार के सचिव श्री हेमलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

श्री हेमलाल को वित्तीय वर्ष 2019-20 के 14वें वित्त योजना मद के लेखों का ऑनलाइन ऑडिट हेतु सुसंगत मूल अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि को जनपद पंचायत कार्यालय एवं बाद में जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया था। पंचायत सचिव द्वारा अंकेक्षण से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण अंकेक्षण कार्य प्रभावित हुआ। इस संबंध में जारी शो काज नोटिस का जवाब भी उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।
उक्त कृत्य को घोर लापरवाही, कार्य के प्रति उदासीनता, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत (आचरण) नियम 1998 के तहत तत्काल प्रभाव से पंचायत सचिव श्री हेमलाल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय अकलतरा निर्धारित किया गया है।
अजय शर्मा जिला ब्यूरो

Related Articles

Back to top button