छत्तीसगढ़

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जनता परेशान, नवीनीकरण की आवश्यकता – प्रकाशपुंज पांडेय Public upset due to poor system of electricity department, need for renewal – Prakashpunj Pandey*

*बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जनता परेशान, नवीनीकरण की आवश्यकता – प्रकाशपुंज पांडेय*

समाजसेवी, राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार प्रकाशपुंज पांडेय ने मीडिया के माध्यम से जनहित से जुड़ी एक अहम समस्या को जनता, प्रशासन और साशन के समक्ष रखा है। समस्या बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से जुड़ी हुई है।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी बिजली विभाग की ओर से लापरवाही के कारण बहुत परेशान हैं। भीषण गर्मी से जूझती जनता बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से आए दिन हलाकान हो रही है। न समय पर बिल आता है और न ही बिजली बंद होने की शिकायत के लिए जो नंबर हैं, वे समय पर कार्य करते हैं। कई बार फोन करने पर भी कोई फोन नहीं उठाता या अमूमन व्यस्त या फिर फोन लाइन खराब रहती है और अगर फोन उठा भी लेते हैं तो समय सीमा में कोई काम नहीं होता।

पुराने समय के विद्युत उपकरणों के कारण अब उनकी क्षमता कम हो गई है और न ही उन उपकरणों का ठीक तरह से रखरखाव होता है। हालांकि टेंडर जरुर होते हैं, सरकारी पैसा भी खर्च होता है परंतु सब लीपापोती हो जाती है।

जब लॉकडाउन के बावजूद भी जनता बिजली का बिल समय पर जमा कर रही है तो अब समय आ गया है कि सरकार को भी विद्युतीकरण में नई तकनीक के जरिए उन्नती करनी चाहिए ताकि जनता को फौरी राहत मिले। नए और उन्नत किस्म के उपकरण लगाने से सरकार का प्रति माह के व्यवस्थापन का व्यय भी कम होगा और लोग सुरक्षित भी रहेंगे। देखा जा सकता है कि शहर में जगह जगह पर बिजली के नंगे तार झूलते रहते हैं और कहीं भी भूमिगत वायरिंग नहीं है।

मैं एक नागरिक के नाते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर निवासियों की ओर से निवेदन करता हूँ कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, उपरोक्त समस्या पर ध्यान देते हुए इस दिशा में सार्थक कदम उठाने के निर्देश देवें।

*प्रकाशपुन्ज पाण्डेय, रायपुर, छत्तीसगढ़*
7987394898

Related Articles

Back to top button