कुत्तों ने किया हिरण पर हमला हुई मौत पोस्टमार्टम कर वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
कोण्डागांव। जिले के दक्षिण कोण्डागांव वन मण्डल कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र के अनतपुर वन परिसर के जंगल से गांव की ओर आए हिरणों के एक समुह पर गांव के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, इस हमले से बाकी हिरण तो बचकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे, लेकिन एक बारहसिंगा कुत्तों के हमले से ज्यादा ही घायल हो गया, इस घटना की सूचना ग्रामवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी, जिस पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक घायल बारहसिंगा की मौत हो चुकी थी। जिस पर वन अधिकारी-कर्मचारी मृत बारहसिंगा के शव को लेकर कोण्डागांव आए, यहां पशु चिकित्सक डाॅ.रावटे से शव परीक्षण कराया गया, फिर मृत बारहसिंगा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी निर्वाण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहे। ज्ञात हो कि वन प्राणी अधिनियम के तहत वन प्राणी की रक्षा व गणना होनी चाहिए पर दक्षिण वन मंडल के अधीन वन परिक्षेत्रों में कौन कौन से कितने वन प्राणी है जिसकी जानकारी आज तक वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मीडिया को कोई रिपोर्ट जारी नहीं किया है।