खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मौका था रोका- छेका के शुभारंभ का
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/yesterdsay.jpeg)
दुर्ग /ये सुंदर दृश्य नेवई गौठान रिसाली का है। इस अवसर पर एल्डरमेन व पूर्व पार्षद समेत बड़ी संख्या में पशुधन स्वामी शामिल हुए। मवेशियों को निर्धारित समय तक गोठान में रखने संकल्प पत्र भी भराया गया। योजना की शुरुवात करते अतिथियों ने गोठान में पशुधन की पूजा अर्चना कर गुड़, केला खिलाने के बाद चारा दिया गया। आज से ही शहर की सड़कों में घूमने वाले मवेशियों को पकड़ गोठान लाने का कार्य निगम कर्मियों ने शुरू किया।
शहरी क्षेत्रों के लोगों ने भी इतना सुंदर पारंपरिक आयोजन पहली बार देखा।