नवागढ़-शिक्षक की दबंगई गंगाधर कुलकर्णी

मैं अमर तिवारी अपनी बहन जो मेरी मौसी की लड़की है नाम निशू शर्मा जो कि शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नवागढ़ में दसवीं क्लास ओपन का प्रवेश पत्र एवं उत्तर पुस्तिका लेने साथ मे गया था वहां गंगाधर कुलकर्णी शिक्षक उपस्थित थे और उत्तर पुस्तिका वितरण कर रहे थे उसी समय जब मेरी बहन और मेरे द्वारा प्रवेश पत्र एवं उत्तर पुस्तिका मांगा गया तब मुझे गंगाधर कुलकर्णी द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार एवं धक्का-मुक्की कर बाहर भाग जाने को कहां गया और अपनी कुर्सी से उठकर मुझे मारने की कोशिश भी कर रहा था
तब मैंने बताया कि मैं प्रेस मे काम करता हूं तो उनके द्वारा कहा गया तुझे जो करना है करले जहां जाना है जाओ जिससे शिकायत करनी है करो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
उस घटनास्थल पर 10 से 12 लोग पहले से उपस्थित थे सभी लोगों के सामने मुझे अपमानित किया गया।
जिससे मैं बहुत दुखी हूं कि शिक्षक के द्वारा इस तरह व्यवहार शोभा नहीं देता।
शिक्षक गंगाधर कुलकर्णी के इस व्यवहार से मुझे मानसिक रूप से तकलीफ और पीड़ा हुई है शिक्षक को ऐसा व्यवहार करना शोभा नहीं देता यह बहुत ही गलत बात है।
इसकी शिकायत मैंने जिला शिक्षा अधिकारी जी को पत्र के माध्यम से की है कि मुझे न्याय दिलाई जाए।