छत्तीसगढ़

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल के समर्थकों ने मनाया जन्मदिन

 

छग के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी के जन्मदिन के सुअवसर पर समर्थकों द्वारा उनकी गृह निवास ग्राम कुरा में सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाया गया, दुर्ग लोकसभा सांसद मा. विजय बघेल ने श्री दयालदास को दूरभाष पर बधाई देते हुए उनके जन्मदिन पर अशोक वृक्ष उनके निवास पर भेजा

जिसमें वृक्षारोपण किया गया उसके बाद केक काटा गया जिसमें प्रमुख रूप से श्री मति पुष्पा देवी साहू सांसद प्रतिनिधि जि.पं. बेमेतरा, अनिल माहेश्वरी सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका बेमेतरा, सतीश कसार प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, दिलीप देवांगन सांसद प्रतिनिधि न.पं.,अंजू बघेल जिला पंचायत सभापति,विवेक शुक्ला आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा,अंकुश तिवारी जिला भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य,परमेश्वर सिन्हा मंडल कोषाध्यक्ष भाजपा,ओंकार साहू,टार्जन साहू,परस वर्मा ,दिनेश सोनी,लालन यादव,शिव वर्मा,झाड़ूराम कोसले,मनहरण साहू,सोम ठाकुर,प्रकाश ठाकुर,योगेश साहू,पुनीत साहू ,बल्लू राजपूत,राजेश साहू,स्वतंत्र साहू,नरेंद्र साहू,यशवंत साहू, विष्णु कोसले,मालिकराम,मनोज मांडले,हवेंद्र वैष्णव,रामदेव निसाद,मनीष चौबे,प्रमोद कुर्रे,भरत कुर्रे,हरि वर्मा,राकेश राजपूत, सुनील वर्मा, उपस्थित थे पूर्व मंत्री जी द्वारा जानकारी दिया गया था कि पिता जी का वार्षिक श्राद्ध नही होने के कारण उनके द्वारा जन्मदिन नही मनाया जायेगा जिसके वावजूद भी सैकड़ो के संख्या में समर्थक मुलाकात करने पहुचे

Related Articles

Back to top button