छत्तीसगढ़

बंजारा समाज की संभागीय समिति का पुनःगठन के साथ श्यामजी नायक चुने गए संभागीय अध्यक्ष

कोण्डागांव। बंजारा समाज के संभागीय समिति का पुनःगठन के साथ परिचय सम्मेलन का आयोजन ग्राम बारदा मे रखा गया, जिसमें बस्तर संभाग के बंजारा समाज के पदाधिकारी व समाज के लोगो की उपस्तिथि में सर्वसहमति से संभागीय समिति का पुनःगठन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम संत सेवालाल महाराज और मेरामां के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ की गई, तत्पश्चात समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियो व संभाग स्तर व वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। जिसमें समाज की बालिकाओ के द्वारा अपनी मातृभाषा में गीत व नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में पधारे अतिथियोे व पदाधिकारियो के उद्बोधन के दौरान पूर्व मे किये गए कार्यकाल को याद किया गया । बस्तर संभाग में 1998 के बाद से आज तक संभागीय समिति के पुनर्गठन न होने से समाज की गतिविधियों धीमी पड़ गई थी जिसके लिए संभाग में पुनःगठन की सक्त जरूरत थी। इस गठन के लिए पुरे सम्भाग के बंजारा समाज के महिला, पुरूष व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे । जिसमे सभी जिलाध्यक्षो की उपस्तिथि में पुरे बस्तर सम्भाग के समाज के लोगो की सहमति से नये संभाग अध्यक्ष के रूप में बारदा के श्यामजी नायक का नाम प्रस्तावित गया जिन्हें निर्विरोध संभागीय अध्यक्ष चुना गया, जिसके लिए सभी जिलाध्यक्षो ने अपना अपना समर्थन दिया । तद्पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाया गया ।

इन्हे चुन दिया गया दायित्व

संभागीय समिति के गठन के बाद 7 जिला से आए हुए सामाजिक बंधुओ को विभिन्न पदों के स्थान पर दायित्व दिया गया, जिनमें संभागीय समिति में संरक्षक सुखिया चौहान , अध्यक्ष श्यामजी नायक, कार्यकारी अध्यक्ष मोहन भारद्वाज, सचिव सनिल राठौर , कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौहान , सभी जिलो से उपाध्यक्ष के रूप में सूरज सिंह नायक (कोण्डागांव), लालसिह नायक (बस्तर), सोहन नायक (सुकमा ) , लालसिह नायक (दन्तेवाड़ा ), शंकर अजमेरा (बीजापुर) को चुना गया ।

समाज के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण

सशक्त टांडा सम्पर्क अभियान के तहत ग्राम बारदा में अध्ययनरत कक्षा पहली से कक्षा पाँचवी तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामाग्री का वितरण किया जाएगा । इस अभियान की सुरुवात कोण्डागांव जिला ले लोगो के द्वारा विगत वर्ष जून 2018 मे की गई जिसमे बंजारा समुदाय के दूरस्थ गाँव को चिन्हित कर इस अभियान के तहत समाज के अध्यनरत बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामाग्री वितरित किया गया । साथ ही यह अभियान प्रति वर्ष सभी दुरस्त गाँवो मे किया जाना है । साथ ही ग्राम बारदा के 60 वर्ष से अधिक विधवा माताओ को नगद राशि सम्मान के रूप में दिया गया । बारदा निवासी श्यामजी नायक व उनकी पत्नी के द्वारा कार्यक्रम में समाज की महिलाओ को साड़ी व श्रीफल और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो व रिटायर कर्मचारियों को साल व श्रीफल से देकर सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था श्यामजी नायक के द्वारा की गई जी जिसके लिए समाज के सभी लोगो ने उनका आभार वक्त किया ।

इस आयोजन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हिरेश नायक , उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नायक , प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सन्तोष चौहान , संभाग के सभी जिला अध्यक्ष लोकनाथ राठौर (कोण्डागांव), मानसिंह नायक (सुकमा ), चमरा राम नायक ( बीजापुर), गोलचन्द नायक ( बस्तर), नन्दलाल राठौर (दन्तेवाड़ा), पदम् शेखर नायक (कांकेर) , सभी उपाध्यक्ष , सचिव , संभाग स्तर के पदाधिकारी सहित बस्तर संभाग से सभी जिला से आये हुए बड़ी संख्या में सामाजिक महिला पुरुष , युवा व बच्चे मौजूद रहे । यह जानकारी कोण्डागांव जिला मीडिया प्रभारी भरत भारद्वाज द्वारा दी गई ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button