Uncategorized

*11 वीं बटालियन का जवान लापता, अपने घर जाने निकला था आरक्षक*

*11 वीं बटालियन का जवान लापता, अपने घर जाने निकला था आरक्षक*

*जांजगीर चांपा।* साकेत तिवारी की रिपोर्ट,
11 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ एक जवान कल अपने घर जाने के लिए निकला था किंतु वह न तो घर पहुंचा है और नही व बटालियन में है। लापता आरक्षक की पतासाजी के लिए परिजनों ने जांजगीर थाने में इसकी सूचना दी है।

असल में, जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा स्थित 11 वीं बटालियन का आरक्षक कल बुधवार को छावनी इलाके से बालोद जाने बाइक पर निकला था मगर अब ना तो उसका फोन लग रहा है और ना ही वह बालोद पहुंचा है। आज गुरूवार को देर शाम गुम आरक्षक राजकुमार चंद्रा के परिजनों ने जांजगीर थाना पहुंचकर इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद थाना स्टाफ के द्वारा गुम आरक्षक की तलाश की जा रही है फिलहाल गुम आरक्षक के संबंध में कोई भी जानकारी जांजगीर थाने को प्राप्त नहीं हुई है। जबकि साइबर सेल के माध्यम से भी गुम आरक्षक के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button