Uncategorized

जिले के रेलवे ओवरब्रिजो का निर्माण जल्द होगा पूरा रेल्वे मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी जानकारी

जिले के रेलवे ओवरब्रिजो का निर्माण जल्द होगा पूरा रेल्वे मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी जानकारी


जांजगीर -जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने लिखा था रेल्वे के प्रबंधक को पत्र
खोखसा फाटक ओवरब्रिज अगस्त तक होगा पूरा,,,,जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा:चोलेश्वर चंद्राकर ने की पहल ,,,, जाजगीर चाम्पा के अन्तर्गत बन रहे ओवर ब्रिज बिर्रा रोड व खोखसा जांजगीर के निर्माण मे हो रही देरी पर जांजगीर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा चोलेश्वर चंद्राकर ने रेल मंत्री पियुष गोयल को इसकी शिकायत की थी शिकायत के बाद रेल प्रशासन ने उक्त ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए किये जा रहे प्रयास की जानकारी दक्षिण पूर्व रेल्वे वाणिज्य प्रबंधक के माध्यम से जिला कांग्रेस अधयक्ष को दी है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चोलेश्वर चंदाकर ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व मे अकलतरा मार्ग ओवर ब्रिज सहित जांजगीर के खोखसा फाटक व चांपा बिर्रा रोड के ओवर ब्रिज निर्माण में की जा रही देरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे जन मांगों की अनदेखी बताया था और रेल्वे को पत्र लिखा था । डॉक्टर चंदराकर ने अपने लिखे हुए पत्र में कहा था कि 2012-13 यूपीए सरकार के कार्यकाल में ओवरब्रिजो के निर्माण स्वीकृति मिली थी जिसे 3 वर्षों में बन जाना था किंतु 8 वर्षों में भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका। श्री चंद्राकर ने कहा कि 2014 से लेकर 2021 तक इन 7 सालों में केंद्र सरकार की जुमलेबाजी उदासीनता से जनता परेशान है जिसका बहुत बड़ा उदाहरण जिला जांजगीर चांपा के ओवरब्रिज निर्माण में देरी है। डॉक्टर चंद्राकर के लिखें पत्र के जवाब में किशोर निखारे मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेलवे ने कहा है कि अकलतरा मार्ग ओवरब्रिज का काम पूर्ण होने के बाद यातायात जारी है वही खोखसा फाटक व बिर्रा के ओवर ब्रिज मे गर्डर व टेलर के निर्माण कार्य प्रगति पर होना बताया है जो कि अगस्त माह में पूर्ण हो जायेगा और फिर ओव्हर ब्रिज की शुरुआत की जाएगी। इस संबंध मे अनेकों बार रेल्वे विभाग आश्वासन देते आ रहा है इस जवाब के प्रति उत्तर मे डा चोलेश्वर चंद्राकर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित वाणिज्य प्रबंधक रेलवे को पुन: पत्र लिखकर कहा कि है कि उनके द्वारा इस तरह से बार-बार समय निर्धारित कर जनता से धोखा नहीं किया जाना चाहिए रेलवे ओवरब्रिज का कार्य संपूर्ण रुप से जनहित से जुड़ा है इसके पूर्ण हो जाने से यातायात आवागमन में प्रतिदिन लाखों लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button