खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया
डाक्टर डे के अवसर पर जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग में डाक्टर डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानव समाज में डाक्टरों के उल्लेखनिय योगदान को सराहा गया । कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान विशिष्ट कर्तव्य निर्वाहन एवं उल्लेखनिय योगदान देने वाले चिकित्कों का सम्मान किया गया। उल्लेखनिय है कि प्रतिवर्ष 01 जुलाई को देश के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय जयंती के अवसर पर डाॅक्टर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर उत्कर्ष फायनेंस बैंक के श्री हेमंत भार्गव एवं श्री अंकित जैन प्रबंधक, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दुर्ग डाॅ. पी.आर. बालकिशोर, आरएमओ डा. अखिलेश यादव एवं समस्त विशेषज्ञ/ चिकित्सक तथा अधिकारी एवं कर्मचारिगण उपस्थित थे ।