छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता जगदीश मीणा के जन्मदिन पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों को मिलेगी सहायता डॉ. अनिल कुमार मीणाकांग्रेस नेता जगदीश मीणा के जन्मदिन पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों को मिलेगी सहायता डॉ. अनिल कुमार मीणा Huge blood donation program organized on the birthday of Congress leader Jagdish MeenaDr. Anil Kumar Meena will help the needy people

कांग्रेस नेता जगदीश मीणा के जन्मदिन पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान कार्यक्रम
जरूरतमंद लोगों को मिलेगी सहायता डॉ. अनिल कुमार मीणा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जगदीश मीणा के जन्मदिन के अवसर पर जयपुर क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाया | दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च विभाग के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार मीणा ने बताया कि जगदीश मीणा समय-समय पर यह महादान का कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं| उनका यह कार्यक्रम आयोजन करने का मकसद जरूरतमंद लोगों को दुर्घटना के अवसर पर रक्त दान देकर लोगों के जीवन बचाना है| उनके द्वारा रक्तदान कार्यक्रम की प्रेरणा दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त के लिए इधर-उधर भटकते हुए देखा| एक तरफ परिवार का सदस्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है दूसरी तरफ उनके ऊपर रक्त का जुगाड़ करने में इधर-उधर भटकना पड़ता है| इस समस्या को उन्होंने गंभीरता से देखा और कुछ लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण रक्त के अभाव में मरते हुए भी देखा है| वहीं से जगदीश मीणा का रक्तदान कार्यक्रम की पहल शुरू होती है| पिछले 20 सालों से लगातार पावन अवसर पर समय-समय पर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं एवं जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाते रहते हैं| रक्तदान महा-कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया| जिसमें राजस्थान सरकार के समाज कल्याण विभाग मंत्री राजेंद्र यादव, विधायक इंद्राज गुर्जर, भारत सरकार के रिटायर्ड आयकर आयुक्त ऑफिसर कैसी घुमरिया, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी इंद्राज कुमार, न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा , राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश मीणा, वरिष्ठ समाज सुधारक महेंद्र मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल मीणा, राजीव गांधी बिग्रेड के अध्यक्ष दीपक मालाकार, नवनियुक्त वार्ड पार्षद तारा पुतली अनेक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के कार्यकर्ताओं एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया| आज आयोजित हुए रक्तदान महा कार्यक्रम से महामारी से निपटने के लिए क्षेत्रवासियों एवं जरूरतमंद लोगों को काफी सहायता मिलेगी|

Related Articles

Back to top button