छत्तीसगढ़

रेडी टु ईट फूड प्रदाय करने हेतु दावे-आत्तियां 8 जुलाई तक आमंत्रित

रेडी टु ईट फूड प्रदाय करने हेतु दावे-आत्तियां 8 जुलाई तक आमंत्रित ,
जांजगीर-चांपा ,01 जुलाई, बाल विकास परियोजना नवागढ़ अंतर्गत सेक्टर नवागढ़, तुष्मा, सलखन, सेमरा, रेडी टू ईट फूड प्रदाय करने हेतु महिला स्व सहायता समूहों से कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला जांजगीर-चांपा के द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था । नियमानुसार ग्रेडिंग हेतु परियोजना अधिकारी ए.बा.वि.परि. नवागढ़ को प्रेषित किया गया था। परियोजना अधिकारी नवागढ़ से प्राप्त प्रस्तावों को सत्यापन पश्चात ग्रेडिंग उपरांत जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 जुलाई 2021 को प्राप्त ग्रेडिंग एवं प्रतिवेदन अनुसार तुलनात्मक विवरण / अनंतिम वरियता सूची सेक्टरवार तैयार कर 08 जुलाई 2021 को सायं 4.00 बजे तक दावा आपत्ति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला जांजगीर-चांपा में आमंत्रित किया गया है । निर्धारित तिथि समय पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नही किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button