छत्तीसगढ़

15 साल की नांकमियो को छुपाने भाजपाई कर रहे धरना प्रदर्शन

कोंडागांव । जिला प्रवक्ता तरुण गोलछा व जिला महामंत्री गीतेश गांधी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 15 वर्षों में भाजपा सरकार के नुमाइंदो ने यदि कमीशन खाने की जगह व्यवस्था सुधारने की कोशिश की होती तो आज धरना प्रदर्शन की दिखावा करने की जरूरत नही पड़ती । जिस प्रकार से सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार के पिछले 15 वर्षों के काले कारनामे परत दर परत खुल रहे है और घोटालों की श्रृंखला बाहर निकल के आ रही है, उसी घोटाले को उजागर होने से बचाने के लिए भाजपा केवल धरना प्रदर्शन का दिखावा कर रही है।

झूठ बोलकर कर रहे जनता को दिग्भ्रमित

इधर भाजपाई बिजली व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है और उधर केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन ऊर्जा मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक बिजली देने वाले 5 राज्यो में शामिल किया जा रहा है। अब राज्य के भाजपाई जवाब दे की वो झूठ बोलकर जनता को दिग्भ्रमित क्यो कर रहे है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने कहा था एक साल कमीशन खाना छोड़ दो और 30 साल तक राज करो जो कि इनके द्वारा किये जा रहे कमीशनखोरी को बताने के लिए काफी था भाजपा सरकार के द्वारा किये गए भ्र्ष्टाचार का ताजा उदाहरण मड़वा पावर प्लांट में उजागर हुआ 3000 करोड़ का घोटाला है । ये प्रोजेक्ट भाजपा के भ्र्ष्टाचार के कारण आज देश का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बन गया है । एक ओर जहां अन्य प्रोजेक्ट में प्रतिमेगावाट लागत 5 करोड़ होती है वो भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण 10 करोड़ प्रति मेगावाट हो गई है। उसी प्रकार 2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता पाने इन्होंने किसानों को 2100 रु धान के समर्थन मूल्य देने 300 रु बोनस के झूठे वादे कर पाया और सत्ता पाने के बाद इन वादों से मुकर गई। चुनावी वर्ष में इन्हें बोनस देने की याद आई और उसमे भी केवल तीन साल का बोनस देकर प्रदेश के किसानों को फिर से ढगने का प्रयास किया था। लेकिन इस बार ढग नही पाए धरना प्रदर्शन का दिखावा कर रहे भाजपाई एक बार जाकर किसानों से पूछ लें कि उन्हें धान का समर्थन मूल्य 2500 मिला कि नही उनका कर्जा माफ हुआ कि नही और अपने घर के बिजली बिल भी देखकर बता दे उनका बिजली बिल हाफ हुआ कि नही इसके जवाब के वे बाद बगले झांकते नजर आएंगे ।

धरना प्रदर्शन केवल एक का ढकोसला

भाजपाई धरना प्रदर्शन का ढकोसला केवल अपने खिसक चुके जनाधार को बचाने के जुगत में कर रहे है लेकिन अब प्रदेश की जनता इनके झांसे में आने वाली नही है और आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इन्हें ईसका जवाब भी दे देगी की झूठ और प्रपंच की राजनीति में वो अब फंसने वाली नही है ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button