*ग्राम लावातरा में हुई मोहल्ला क्लास की शुरुआत* *गर्मी की छुट्टियों में भी हुई ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई*
*बेरला * :- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण विद्यालय बंद है किंतु कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वैकल्पिक उपायों के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई को जारी रखने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। विगत दिनों आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षकों को अध्यापन के विभिन्न वैकल्पिक उपाय के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल लावातरा विकासखंड – बेरला के व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू के द्वारा ग्राम के शीतला प्रांगण में मां शीतला की पूजा अर्चना कर एवं विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरण कर मोहल्ला क्लास का शुभारंभ किया गया। सभी विद्यार्थी मास्क लगाकर मोहल्ला क्लास में आए तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु सभी सुरक्षा उपायों का पालन भी किया गया । गौरतलब है कि शिक्षक श्री भुवन लाल साहू के द्वारा गर्मी की छुट्टियों में भी मई माह से नियमित ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन क्लास की अधिकतम सीमा 100 विद्यार्थी प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करते हैं । इनके ऑनलाइन क्लास से न सिर्फ बेमेतरा जिला के विद्यार्थी अपितु छत्तीसगढ़ के दूरस्थ जिलों जैसे रायगढ़ ,कांकेर ,गरियाबंद बलोदा बाजार , कोरबा, कबीरधाम,जांजगीर चांपा ,नारायणपुर आदि के विद्यार्थी भी नियमित रूप से उनके ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करते हैं । विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन उपलब्ध ना होने के कारण वे ऑनलाइन क्लास ज्वाइन नहीं कर पाते थे इसी के मद्देनजर उनके द्वारा मोहल्ला क्लास के माध्यम से अध्यापन प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी कोरोना काल के दौरान शिक्षक श्री भुवन लाल साहू के द्वारा नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं ली गई थी तथा मोहल्ला क्लास के माध्यम से भी अध्यापन कार्य कराया गया था ।जिसके लिए उनको कलेक्टर बेमेतरा के द्वारा कोरोना शिक्षा योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किया गया था।*