छत्तीसगढ़

वजन त्यौहार 7 जुलाई से 16 जुलाई तक, परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 1 जुलाई तक Weight festival from July 7 to July 16,Training of Project Officers and Supervisors by 1st July,

वजन त्यौहार 7 जुलाई से 16 जुलाई तक,
परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 1 जुलाई तक,
जांजगीर-चांपा ,30 जून, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर की जांच के लिए वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 वर्ष से छोटे बच्चो का वजन किया जाएगा। परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को वजन त्यौहार की कार्ययोजना के संबंध में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज और 1 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया कि बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्यौहार के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। वजन त्यौहार के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी निर्देशो को कड़ाई से पालन करने कहा गया है।

Related Articles

Back to top button