छत्तीसगढ़

अधिक हितग्राही आने पर पास के केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी Vaccination will be done in nearby centers when more beneficiaries come – Chief Medical and Health Officer

अधिक हितग्राही आने पर पास के केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,

जांजगीर-चांपा,30 जून,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि समस्त विकास खंडों में कोविशील्ड की उपलब्धता के अनुसार खंड चिकित्सा अधिकारी उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19, टीकाकरण सत्र का आयोजन करेंगे।
किसी उप स्वास्थ्य केंद्र में अधिक लाभार्थी आने पर पास के प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर को-वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगाने ले जाया जाएगा। क्योंकि कल को- वैक्सीन टीके की उपलब्धता की कमी नहीं है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि
को-वैक्सीन सिर्फ सामुदायिक , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल, बीडी एम हॉस्पिटल चांपा और जिला अस्पताल में ही लगाई जाएगी।
डॉक्टर बंजारे ने आम जनता से अनुरोध कर कहा है कि उक्त व्यवस्था के अनुसार कोविड-19, टीकाकरण में सहभागी बनकर सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button