कवर्धा- *ब्लॉक कांग्रेस लोहारा ने लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किय Kawardha- *Block Congress Lohara inspired people for maximum vaccination
कवर्धा- *ब्लॉक कांग्रेस लोहारा ने लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया*
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहारा के तत्वधान में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पंचायतों के बूथ स्तर पर जाकर स. लोहारा के वार्ड नंबर 15 एवं सी एच सी में शीतला मंदिर चौक में पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड वासियों को कोविड टीकाकरण करवाने का महत्व बताते हुए जागरूक किया। आपको बता दें की कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम हुआ है परंतु टला नहीं है और ऐसे में डेल्टा संक्रमण भी देश में पहुंच चुका है इसलिए लोगों में इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने हेतु उनको वैक्सीनेशन के माध्यम से बीमारियों से बचने हेतु और अत्यधिक शक्तिशाली बनाया जा रहा है ऐसे में गांव के लोगों के मन में वैक्सीनेशन के प्रति जो भ्रांतियां हैं उसको दूर करना अत्यंत आवश्यक है जिससे अफवाहों से दूर सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण करने में सफल हों, जिससे इस महामारी से निजात मिल सके। इसी के मध्य लोहारा ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण पटेल साथ में भगवान सिंह पटेल भरत वर्मा चोवा राम साहू शरद बांगली मनहरण Shrivas मुलसिग रोशन Vaishno पारस राजपूत ने लोहारा के शीतला मंदिर चौक वार्ड क्रमांक 15 एवं सी एच सी स लोहारा में जाकर लोगों को अधिक से अधिक सपरिवार वैक्सीनेशन करवाने हेतु जागरूक किया।