जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री से मिलकर अतिक्रमण हटाओ से संबंधित ज्ञापन देते हुए कहा कि व्यापारियों की निम्न मांगों पर प्रशासन गंभीरता से विचार करें ताकि कोरोना काल में व्यापारी पहले से ही हताश और परेशान हैं उसे और परेशानी का सामना न करना पड़े!1- नगर के कुछ व्यापारी नाली के ऊपर जो लोहे का फोल्डिंग ग्रिल लगाए हैं उन्हें उसकी अनुमति देने का कष्ट करें जिससे की बुजुर्ग महिलाएं और बच्चों को अपने घरेलू सामान व्यापारी से खरीदने में कोई दुर्घटना ना हो 2- नाली के ऊपर अतिक्रमण हटाते समय अंदर का दुकान और मकान क्षतिग्रस्त ना हो 3- पटरी पर अस्थाई रूप से लगाए ठेले व खोमचे को स्थाई स्थान देकर उनके जीवन यापन की व्यवस्था हो 4- चार पहिया वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो 5- प्रत्येक दुकान के सामने कम से कम ढाई फीट का सीढ़ी दुकान पर जाने के लिए अनुमति हो 6- बहुत से पुराने समय के निर्मित दुकान की कुर्सी ऊंची होने के कारण उसका दरवाजा बंद करने व ताला बंद करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है हमारे दुकानदारों को घर वह दुकान में आने जाने के लिए नाली पर बगैर कुछ रखे दिक्कत आ रही है !
व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने कहां की प्रशासन को व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देते हुए अतिक्रमण हटाना चाहिए प्रतिनिधिमंडल में नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरी रेडीमेड संघ के अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, संतोष सोथालिया, राहुल गुप्ता ‘रिकी’ मनोज तिवारी, सत्य प्रकाश जायसवाल, सरदार मनमोहन सिंह, लोकेश साहू, दिनेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार साहू, दिलीप सिंह, रामकुमार साहू, अनिल वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे आए हुए सभी पदाधिकारियों का आभार महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि ने किया !