छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेलूद में जल स्रोतों की गुणवत्ता की हुई जांच

दुर्ग। ग्राम पंचायत सेलूद भवन में लोक शक्ति समाज सेवी संस्था दुर्ग, ग्राम पंचायत सेलूद और स्वछता समिति सेलूद के द्वारा पेयजल स्त्रोतों का जल गुणवत्ता अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें सेलूद ग्राम के विभिन्न जल स्त्रोतों का जल इकठ्ठा कर संस्था स्वच्छता समिति की महिलाओं के द्वारा उक्त स्थलों के जल की गुणवत्ता का जांच किया गया। सभी जगहों के जल में फ्लोराइड, आयरन, नाइट्रेट और क्लोराइड की मात्रा की जांच की गई जिसके अनुसार सभी हैंडपंप व बोर, ग्राम में संचालित नलजल का पानी शुद्ध एवं पीने योग्य पाया गया। जांच दल में ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू, पंच राजेन्द्र वर्मा, सुभाष बंछोर, सुरेंद्र कुर्रे, रोजगार सहायक पोषण चंदेल, संदीप वर्मा, स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सत्यभामा बनछोर, उर्वशी बनछोर, ममता बनछोर, पुष्पा वर्मा, लता बनछोर, निशु बनछोर,लोकशक्ति संस्था के ओमान निकोशे, देवा  सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button