Uncategorized

*बरसाती पानी से लबालब होकर धाराओं में बहने लगा नालाओं का पानी*

भेड़नी-हथमूड़ी सरीखे कई गाँवो में नाला में जबरदस्त जलभराव

बेमेतरा:- ज़िला एवं विकासखण्ड अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम हथमूड़ी एवं भेड़नी के समीप गुजरे नाले में बरसात का पानी से जलभराव की स्थिति है। जिससे नालों का पानी अब बहकर नदियों में मिल रही है। जिससे गर्मी में सुख चुके प्राकृतिक जलस्रोत पानी से लबालब हो चुका है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व बेमेतरा-खम्हरिया-देवरबीजा क्षेत्र में जमकर बूंदाबांदी हुई है। जिसका असर अब खेतो सहित नालो में स्प्ष्ट रूप से दिखाई पड़ने लगा है।आलम यह है कि बरसात के पानी से नदियों में अब जलभराव होना शुरू हो गया है,जो छोटे नाले से होकर बड़ी नदियों तक के लिए काफी फायदेमंद व उपयोगी है। इन दिनों बेमेतरा ज़िले के कई इलाकों में स्थित नदी-नालो में बरसात का असर देखने को मिल रहा है। पूरी तरह सुख चुकी जलस्रोतों में पानी की उपलब्धता देखकर ग्रामीण व क्षेत्रवासी कृषि सम्बंधित हलचल व गतिविधि शुरू कर चुके है।

Related Articles

Back to top button