Uncategorized
सुरहोली के युवाओं में टीकाकरण के प्रति उत्साह, भारी तादाद में लगवा रहे वैक्सीन
*बेरला:-* विगत सोमवार को हमारे ग्राम पंचायत सुरहोली के पंचायत भवन में कोविड 19 वैक्सीन टिकाकरण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमे युवा वर्ग के लोगों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे एक ही दिन करीब 130 लोगो ने वैक्सीन टिका लगवाये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुरहोली के सरपंच प्रहलाद वर्मा ने कहा आज हमारे गांव के युवाओं ने बता दिया कि वैक्सीन टिका पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे किसी भी प्रकार से शरीर को नुकसान नही है और जो बच गए हैं। उन लोगो से कहते है कि किसी की भडकावे पर न आये और अपनी पारी आने पर वैक्सीन टीकाकरण जरुर करवाये।