छत्तीसगढ़

कोरोना को हराने युवाओं ने कसी कमर हर घर से अब युवा आ रहे आगे Youths are determined to defeat Corona, now youth are coming forward from every house

कोरोना को हराने युवाओं ने कसी कमर हर घर से अब युवा आ रहे आगे
दामापुर -कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई हर किसी ने अपना किसी ना किसी को खोया है दूसरी लहर इतनी भयानक यादें छोड़ गई जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद किया जायेगा बहुत से युवा साथी जो अपने यारों के यार थे ओ कोरोना से लड़ते लड़ते अपनी प्राण त्याग दिये, लेकिन अब युवा सामने आ रहे हैँ दामापुर छेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने कहा की हमने बहुत अपने को खोया है और अपनों को खोने की अब हिम्मत नहीं अपनों को सुरक्षित रखने का एक मात्र हथियार वैक्सीन ही जिसके सहारे कोरोना को हराया जा रहा है दामापुर छेत्र के युवा भी अब आगे आ रहे हैँ और खुद वैक्सीन लगवा रहे हैँ और आस पास वालों को प्रेरित भी कर रहे हैँ अश्वनी यदु ने लोंगो से अपील करते हुवे कहा की तरह तरह की भ्रान्ति फैलाने वाले खुद वैक्सीन लगवा रहे हैँ और लोंगो को खुद आगे आने की जरुरत है अगर वैक्सीन से कुछ नुकसान होता तो अभी तक हो जाता जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू हुवा है और अभी तक हर वर्ग को वैक्सीन लग चूका है हमारे आस पास भी अधिकतर लोंगो को वैक्सीन लग चुके हैँ लेकिन किसी प्रकार से किसी को कोई समस्या नहीं आई है, वैक्सीन को लेकर हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है क्योंकि तीसरी लहर को रोकने का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है हम सबको समझने की आवश्यकता है की वैक्सीन को किसी राजनितिक दल ने नहीं बनाया हमारे देश के जाने माने विश्व विख्यात वैज्ञानिकों ने बनाया है ओ भी हर प्रकार से टेस्ट करके और देश के वैज्ञानिक अपने ही नागरिकों की स्वास्थ्य से खिलवाड़ कभी नहीं कर सकते इस लिये पुरी तरह सुरक्षित वैक्सीन को सभी वर्ग को आगे आकर लगवाना चाहिये

Related Articles

Back to top button