छत्तीसगढ़

सामुदायिक भवन और सीसरोड़ निर्माण के लिए 26 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति Administrative approval of 26 lakh 50 thousand rupees for the construction of community building and Sisrod

सामुदायिक भवन और सीसरोड़ निर्माण के लिए 26 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

कवर्धा, 29 जून 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने संचालक पंचायत एवं सदस्य सचिव छ.ग.रा.ग्रा.वि.प्रा. प्रकोष्ठ विकास के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य राज्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए अनुशंशित कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत पौनी के ग्राम तिलईभाट में सीसी रोड़ निर्माण (मेन रोड़ से महामाया तक) कार्य के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत छीतापार कला के ग्राम केशली खुर्द में सीसी रोड़ निर्माण कार्य (बिसाहू के घर से नरेश के घर तक) के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह बोडला विकासखंड के ग्राम बांटीपथरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए (रानी नदिया पारा) 6 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्माण के लिए संबंधित ग्रा.पं. को निर्माण एजेंसी बनाया है।

Related Articles

Back to top button