अपराध

गांजा तस्करो से 1क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद तारबहार और रतनपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही

रवि तम्बोली/कान्हा तिवारी की रिपोर्ट

रतनपुर. -तारबाहर और रतनपुर पुलिस की कार्यवाही से 1 क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद किया गयाआरोपी आर्टिगा कार में गांजा भर कर रायपुर से कोरबा की ओर जा रहा था , इसकी जानकारी तारबाहर थाना प्रभारी और साइबर एक्सपर्ट कलीम खान को जानकारी मिली फिर काले रंग की आर्टिगा कार का पीछा किया गया ,यह कार रतनपुर बायपास की ओर मुड़ गई , जिसके बाद कलीम खान ने रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद रतनपुर पुलिस टीम के द्वारा रानीगांव के पास इस कार की घेराबंदी की गई , घेराबंदी को देखकर कार में सवार 3 लोगों में से एक खेत के रास्ते भाग गया तो वहीं, कार में दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़े. कार की तलाशी लेने पर 1 क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद किया गया . यह गांजा अलग-अलग पैकेट में बांधकर कार में रखा हुआ था . इस मामले में पुलिस ने कटनी निवासी ऋषि सिंह परिहार और अनूपपुर शहडोल निवासी राहुल रजक को गिरफ्तार किया है . वहीं फरार एक और साथी की तलाश की जा रही है. पूछताछ करने पर यह पता चला कि गांजा तस्कर हमेशा की तरह ओडिसा से गांजा लेकर जा रहे थे. आर्टिगा कार की तलाशी लेने पर कार के दो अलग-अलग नंबर प्लेट भी मिले हैं, जो कि पुलिस को झांसा देने के लिए आरोपी अलग-अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button