मोहन मरकाम के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने पर कैंप ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट
भिलाई / आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक -1 के द्वारा 10 बिस्तर हॉस्पिटल, मदर टेरेसा नगर, वार्ड-31, केम्प-2 में सफाई अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ । ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के दो वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मूल उद्देश कांग्रेस की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाना, गरीब बेसहारा-पिछड़ों का उत्थान करना और सफाई के द्वारा लोगों में जनजागृति पैदा करना। स्वच्छता के प्रति जागृति लाना ताकि हमारा मोहल्ला,शहर,प्रदेश साफ सुथरा रहे और लोगों को बीमारियों से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा,ब्लॉक के महामंत्री द्वय दुर्गा प्रसाद साहू,अखिलेश श्रीवास्तव, महेंद्र खोबरागडे, संयुक्त महामंत्री के. डेनियल,कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष लखी नारायण सोनी, मो. फैयाज, ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलमान, प्रवक्ता संजय विश्वकर्मा, जिला सचिव पप्पू यादव,ब्लॉक सचिव गायत्री देवांगन,शांति देवी कोरी, लक्ष्मी यादव सरिता चौधरी, शांति देवी कोरी, सुशीला सिन्हा, विद्या विद्या बाई,कमलाबाई,तुषार देवांगन, हसन शब्बीर, राजा सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।