छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम टीम ने ग्रांड ढिल्लन सहित कई संस्थानों में दी दबिश

गंदगी पर वसूला जुर्माना, चिकन किस दुकान का खुलासा नही

भिलाई। नगर निगम की उडऩदस्ता टीम इन दिनो लगातार शहर के प्रतिष्ठानों में दबिश देकर खाद्य पदार्थों से लेकर साफ सफाई की जांच कर रही है, आज इसी तारतम्य में निगम का उडऩदस्ता नेशनल हाईवे पर स्थित शहर का प्रतिष्ठित होटल ग्रांड ढिल्लन में भी दबिश दी और उनके प्रतिष्ठान की जांच पड़ताल की । जांच में टीम ने पाया कि होटल के आस पास भारी मात्रा में गंदगी का आलम था, आस पास के लोगों ने गंदगी और बदबू की परेशानी की शिकायत निगम में की थी, जिसके आधार पर निगम की टीम वहां पहुंचकर वहां के मैनेजर को 5 हजार रूपये का जुर्माना की रसीद थमाई। उसके बाद टीम चंदूलाल चन्द्राकर अस्पताल के केंटिन की भी जांच की गई जहां एक्सपायरी डेट की छाछ जब्त की गई इसके अलावा यहां और भी भारी अव्स्यवस्था मिली । वहीं निगम के उडनदस्ता ने एक चिकन की फोटो भी व्हाटसएप ग्रुप में डाला है लेकिन यह किस प्रतिष्ठान का है, इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नही किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button