खास खबर

सक्ती विकास खंड के बी एम ओ का प्रभार डॉ प्रधान सिंह कंवर को, डॉ अनिल कुमार हटाए गए,

सक्ती विकास खंड के बी एम ओ का प्रभार डॉ प्रधान सिंह कंवर को, डॉ अनिल कुमार हटाए गए,

जांजगीर-चांपा-कोविड टीकाकरण कार्ड में गंभीर त्रुटि प्रकाशित होने पर जिले के सक्ती खंड चिकित्सा अधिकारी को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर को खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर जांजगीर-चांपा द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश में सक्ती के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार को खंड चिकित्सा अधिकारी सक्ती का समस्त प्रभार चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती को सौंपने कहा गया है।

Related Articles

Back to top button