अपराध

*सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा घर में रखें सोने चांदी के जेवर लेकर फरार*

जांजगीर -जिले के पामगढ़ मैं प्रार्थी द्वारा थाना का रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिचाई कालोनी पामगढ क्वाटर नं- H2-4 का निवासी हूं जो कि तहसील कार्यालस पामगढ में मै और मेरी पत्नी नमीता टंडन भृत्य के पद पर पदस्थ है दिनांक 28.06.2021 के प्रात: 10:15 बजे हम दोनो पति पत्नी घर के दरवाजा में ताला बंद कर ड्यूटी करने तहसील कार्यालय पामगढ काम करने के लिए गए हुए थे इसी दौरान करीब 04:15 बजे शाम को बिजली बिल पटाने के लिए बिजली का बिल लेने घर गया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा था ताला नही दिख रहा है अंदर जाकर देखा तो सब समान बिखरा पड़ा था कि घंर अंदर के अलमारी का लाकर खोलकर आलमारी में रखे एक तोला सोने का हार, अंगूठी, चांदी का पायल, कमरबंद, बाजूबंद, बिछिया वजन करीब 15 तोला एवं नगदी रकम 5000 जुमला 45,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके आसपास के अभी घरों में ताला लगा हुआ था सीसी फुटेज की सहायता से जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button