केशकाल: आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री स्व महेश बघेल परिवार के सदस्य को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210628-WA0321.jpg)
केशकाल। लगातार 15 वर्ष भाजपा सरकार में रहने के बाद फिर से सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार के दूसरी बार केशकाल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बन चुके सन्तराम नेताम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास आयाम बनाने के साथ ही अपने सरल स्वभाव मिलनसार होने के चलते कांग्रेस के मजबूत दावेदार हो चुके है। जिसको लेकर भाजपा अब तक कोई ठोस चेहरा नही ला पाई है लेकिन लगातार पार्टी के वरिष्ठजन आगामी चुनाव से पूर्व ही संघटन को मजबूती प्रदान करने में लगे है।
पूर्व विधायक केशकाल व मंत्री रहे चुके स्व महेश बघेल के परिवार से इस बार छोटे बेटे वीरेन्द्र महेश बघेल जो कि वर्तमान में जनपद सदस्य भी है साथ ही नवनियुक्त कोण्डागांव भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष भी है साथ ही युवा तेज तर्रार चेहरा भी पार्टी में आकर्षक का केंद्र बना है। इसके साथ ही वर्तमान के भाजयूमो जिला अध्यक्ष कोण्डागांव के अहम जिम्मेदारी प्रसांत पात्रा के मिलने से विधानसभा में युवा वर्ग में खासा उत्साह बना हुआ है चूँकि प्रदेश भाजयूमो के 30 वर्ष के भाजयूमो के पहल से जिला कोण्डागांव अंतर्गत विधानसभा केशकाल में दोनों चेहरे पार्टी में पसन्द बने हुए है
इस बारे में भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्व महेश बघेल के छोटे बेटे वीरेन्द्र महेश बघेल से बात किये जाने पर उन्होंने बताया कि पापा के अधूरे बहोत से सपने है जिसे परिवार पूरा करेगा। पार्टी आलाकमान द्वारा लगातार मुझ पर विश्वास कर चुनाव लड़ाया है जिसमे मैने अपने क्षेत्र से भाजपा को जीत दर्ज कराया है। आलाकमान चाहेगी तो जरूर मेरे पापा के द्वरा विकास कार्यो को मेरे या मेरे परिवार के सदस्य को पूरा करना है पार्टी अगर भरोषा करता है तो निश्चित ही भाजपा इस विधानसभा से जीत हाशिल करेगी
वही नवनियुक्त भाजयूमो जिला अध्यक्ष प्रसांत पात्रा ने बताया हाल ही भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू द्वरा निश्चित तौर पर युवा अध्यक्ष का चयन कर मजबूती से प्रदेश भर में युवाओं के दम पर इस बार सरकार बनाने की पहले की है जिसको लेकर मुझे जिला कोण्डागांव में अहम जिम्मेदारी दी है आगामी चुनाव को लेकर युवा मोर्चा जिले में उभर के सामने आएगा पार्टी के वरिष्ठगन अगर मौका देते है तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
ज्ञात हो कि वर्ष 1993 में धनोरा क्षेत्र के ग्राम कोरकोटटी निवासी पूर्व मंत्री स्व महेश बघेल ने भाजपा से जीत दर्ज किया था जिसके बाद पार्टी ने उन्हें फिर टिकिट दिया किन्तु 1998 में 348 वोट के छोटे से अंतर से हार गए थे जिसके बाद फिर से पार्टी के मजबूत चेहरा बन कर उठे स्व महेश बघेल ने 2003 विधानसभा में जीत 5000 से अधिक मतो से जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री बने किन्तु 2007 रायपुर से केशकाल आते समय अभनपुर के निकट मोहन ढाबा के पास एम्बेसेटर कार में आग लग जाने से ड्राइवर सहित स्व महेश बघेल का निधन हो गया था जिसके बाद पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने उप चुनाव में 20,000 के अंतर से जीत दर्ज किया जिसके बाद 2008 में फिर से सेवक राम नेताम ने जीत दर्ज की थी 2013 में तीसरी बार सेवक राम ने विधायक पर भरोषा किया किन्तु कांग्रेस के नए चेहरे में उभर के नया पहल सन्तराम नेताम ने 8,000 से अधिक से जीत दर्ज किया जिसके बाद से अपनी विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह पकड़ बना चुके सन्त राम नेताम ने दूसरी बार 2018 भी 15,000 से अधिक वोट से जीत दर्ज किया साथ ही सदैव समय समय मे अंचल में अनेक कार्यक्रम तैयार कर ग्रामीणों में खासा पकड़ बना चुके सन्त राम नेताम को चुनौती देने नए व युवा चेहरा को भाजपा इस बार मौका दे सकता है।