खास खबरदेश दुनिया

बिलासपुर में वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी पर कुछ भू माफियाओं ने किया मारपीट

बिलासपुर/बिलासपुर में वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी पर कुछ भू माफियाओं ने मारपीट की यह अपने आप में अति सुप्री विषय है इसके पूर्व में भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से निर्माण कार्य में बढ़ते भ्रष्टाचार को चर्चा करने पर हर चैनल के पत्रकार पंकज खंडेलवाल जी से भी अधिकारी ने बदसलूकी की थी मामला थाने तक जा पहुंचा था पूर्वक भू-माफिया और कोल माफियाओं के कारण हमारे वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार संघ के सचिव श्री सुशील पाठक जी की हत्या कर दी गई थी जिस की सीबीआई जांच भी हुई नतीजा कुछ नहीं निकला आज ही बात क्यों कह रहा हूं क्योंकि यह भू माफियाओं के साथ राजनेता प्रशासनिक अधिकारी सभी लोग की बड़ी मिलीभगत होती है और मिलकर आपस में शासकीय भूमि को निजी भूमि किसी दूसरे भूस्वामी की भूमि को अवैध तरीके से हथियाना यह तारा शतक छत्तीसगढ़ चला रहा है इसका विरोध कोई भी करता है चाहे आम जन साधारण नागरिक हो चाहे वह पत्रकार हो सभी को कहीं ना कहीं इंदु मोतियों की गुंडों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है जो कि छत्तीसगढ़ राज जब से अस्तित्व में आया है तब से जमीनों की कीमत में निरंतर वृद्धि हुई है और पैसे का लालच नेताओं से लेकर अधिकारी कर्मचारी सब पर सर चढ़कर बोल रहा है और एक भूमाफिया अपनी दुकानदारी चला रहे हैं तपन गोस्वामी जैसे लोग इनका विरोध करते हैं पाठक जैसे लोग विरोध करते हैं पंकज खंडेलवाल जैसे लोग विरोध करते हैं और बहुत सारे हमारे पत्रकार साथी हैं जो इस प्रकार की भ्रष्टाचार पर नियंत्रण विरोध करते हैं बदले में उनको मिलती है मारपीट बताना है और मौत कहने का तात्पर्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य में भूमाफिया कितने मजबूत हो गए हैं कि इन पर कोई लगाम नहीं लगाता इस सारे भूमाफिया कुछ बीजेपी के हैं कुछ कांग्रेस के हैं हमें कहने में कोई गुरेज नहीं है सच्चाई हम बोल रहे हैं और सच्चाई सुनने के लिए तैयार होना पड़ेगा यह गुंडागर्दी हर विरोध करता के साथ करते हैं जमीन दलाली दलाली माइंस दलाली भ्रष्टाचार में दलाली बैराज में अभी एसडीएम पटवारी के द्वारा जो मामला सामने आया है इस प्रकार के दलाली प्रथा लगातार चल रही है और भ्रष्टाचार दलाली को समर्थन राजनेताओं का भी है प्रशासनिक तंत्र का भी है आज ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि को षड्यंत्र भूमाफिया बेच रहे हैं किसानों की भूमि को अवैध रूप से कब्जा करके बलपूर्वक छल पूर्वक उनकी भूमि से बेदखल करके उस जमीन को भी यह भूमाफिया भेज देते हैं कल तक जो कंगाल थे राजनेताओं का बरदस्त होने के कारण भूमाफिया आज करोड़पति बन चुके हैं इनके पास कमाई के क्या स्रोत हैं राज सरकार प्रशासनिक तंत्र कभी नहीं पूछा उनका व्यापार क्या है इनका कारोबार क्या है कि ऊपर से लेकर नीचे तक छत्तीसगढ़ राज्य में खनिज और रेत हो तो जमीन हो सब पर भ्रष्टाचार की दीमक लग चुकी है बीजेपी कांग्रेसी आरोप लगाती है कांग्रेसी बीजेपी पारो लगाती है अब भूमाफिया को पैदा करने वाले ही राजनेता है कल कोई सुशील पाठक कोई तपन गोस्वामी पत्रकार जगत में भू माफियाओं का शिकार ना हो इसलिए हम सबको मिलकर के राज सरकार कार्यशैली पर लगाम लगानी होगी

Related Articles

Back to top button